Sunday 16 June 2013

Indian MLM News


Bhopal भोपाल। आई डी बनाकर घर बैठे कंप्यूटर स्क्रीन पर विज्ञापनों पर क्लिक कर पैसा कमाने का झांसा देकर एक कंपनी ने राजधानी के लगभग 3 हजार लोगो को 4 करोड़ का चुना लगा दिया। पैसा जमा कर आई डी बनवाने वाले लोग अब कंपनी के कारिंदों और एजेंटो को खोज रहे है। ठगी के शिकार लोगो ने (M.P.Nagar,Bhopal) थाने में एफ आई आर दर्ज करे कराई है, लेकिन अभी तक कम्पनी और उसके मालिक का कोई पता नहीं चल सका। एम् एल एम् न्यूज़ पेपर की जानकारी के अनुसार मंगलवार को भोपाल कलेक्टर की जन सुनवाई में यह मामला पहुँचा। अंजलि साहू ने प्रथ्वी यूटिलिटी और बालाजी इन्फोटेक द्वारा की गई इस धोखाधड़ी के बाद पीडितो द्वारा दर्ज कराई गई FIR से उनका नाम हटवाने के लिए गुहार लगाई। अंजलि ने बताया की वह तो स्वयं पीड़ित है, क्योकि उन्होंने ने भी कम्पनी की दो आई डी ली थी। उनके साथ आये पंकज साहू ने बताया की आज से करीब एक वर्ष पहले बड़ोदा गुजरात के अनुराग सिंह द्वारा द्वारा बालाजी इन्फोटेक नामक कम्पनी की फ्रेनचाईजी बेंची गई। इसको उज्जैन निवासी अंकित साहू पिता दिलीप दिलीप साहू ने लिया। उसने एम् पी नगर स्थित ज्योति शोपिंग कॉम्पलेक्स के द्वतीय तल पर प्रथ्वी यूटिलिटी नाम से एक कम्पनी खोल ली। कम्पनी द्वारा 13 हजार 500 रूपए लेकर आई डी दी जाती थी। आई डी खोलने पर कंप्यूटर पर विज्ञापन दिखाई देते थे उन पर क्लिक करने पर एक रूपए प्रति विज्ञापन मिलता था। लोगो ने पैसा आता देख खूब इन्वेस्ट और बाद में करीब चार करोड़ रुपए लेकर कम्पनी भाग गई! BNG Global Indore News - बीएनजी ग्लोबल की संपत्ति कुर्क। ३May इंदौर। फर्जी एम् एल एम् चिटफंड कम्पनी बीएनजी ग्लोबल के विजयनगर स्थित ऑफिस को प्रशासन ने सील करते हुए संपत्ति कुर्क कर दी है। एम् एल एम् न्यूज़ पेपर की जानकारी के अनुसार कम्पनी सोने और प्रॉपर्टी के बहाने लोगो से पैसे इकठ्ठे कर रही रही थी। प्रशासन ने दस्तावेज खंगालने के साथ ही कंप्यूटर, प्रिंटर के साथ एनी सामान भी कुर्क कर दिया है। इससे पहले नंदानगर में चल रही चिट फंड कंपनी रोजवेळी की संपत्ति भी प्रशासन कुर्क कर चुका है। Fraud Investment Plan- कैट्ल्स एंड घी ने रुपए दोगुने करने के नाम पर जनता से उगाये 745 करोड़ रू. -सेबी । 4may नई दिल्ली।शेयर बाजार नियामक (सेबी) ने रूपए दोगुने करने के नाम पर कैटेल्स एंड घी नाम की योजना पर निगाह रखनी शुरू कर दी है। एम् एल एम् न्यूज़ पैपर की जानकारी के अनुसार इस स्कीम के तहत गाय-भैस खरीद कर घी बेंच कर रुपए दोगुने करने के नाम पर जनता से 745 करोड़ रुपए जमा कराये गए है। पहले जनता से से पैसे जुटाकर पशु ख़रीदे, फिर घी के उत्पादन के साथ दोगुने रिटर्न का ख़्वाब दिखाया। ये पड़ने में जितना अजीब लग रहा है उतना ही मुशकिल इस निवेश योजना को समझना है। SEBI सेबी को भी एक कंपनी की इस अजब-गजब निवेश योजना ने चकरा दिया है। सेबी ने कम्पनी को नोटिस भेज कर जाँच शुरू कर दी है। दरअसल, कम्पनी ने "कैट्ल्स एंड घी" नामक निवेश स्कीम निकली थी जिसके तहत उसने 31 मार्च 2011 तक जनता से निवेश के रूप में ७४५ करोड़ रुपए भी जूता लिए है। हरियाणा के समलखा और गन्नोर में कम्पनी के डेयरी फार्म है। कम्पनी ने निवेशको को स्कीम परिपक्व होने के समय पशुओ और घी के दाम से जोड़ने का दावा करते हुए एक महीने में पूंजी वापस लेने पर वास्तविक निवेश को सुरक्षित रखने का भी वादा किया है। योजना एक महीने से लेकर नौ साल की अवधि के लिए पेश की गई है। MMM India Latest News- Russia MMMindia.in के 3 रशियन और तिन भारतीय गिरफ्तार। MMMindia Six person Arrested गोहाटी पुलिस ने यहाँ एक होटल से छे लोगो को गिरफ्तार किया है। इनमे तिन रशियन और तिन भारतीय शामिल है। तिन रशियन लोगो के नाम Alexei Muratov, Danis Rosaov और Andre Kilyn है एवं तिन भारतीयों के नाम Dinesh Kotian, Rimish Balan और Nabajit Das है ये लोग एक निजी चिट फंड फर्म Mavrodi Mondial Moneybox India के नाम से चला रहे थे जिसे लोग ट्रिपल एम् इंडिया (MMM Inida) के नाम से भी जानते है। यहाँ रसिया से संचालित गिव हेल्प और रिसीव हेल्प प्लान है। जिसमे बहुत से लोगो का पैसा लगा हुआ है इनकी वेबसाइट है www.mmmindia.in आईजी पुलिस एल आर बिसनोई ने कहा ये लोग एक चेरिटी के नाम पर पुरे राज्य से पैसा इकठ्ठा कर रहे थे और इन्होने लोगो को लुभाने ने के लिए यहाँ यह सेमिनार आयोजित किया था इससे पहले की ये लोग भोले भले लोगो का पैसे लेकर गायब हो जाते हमने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन लोगो पर प्रइज चिट एंड मनी सर्कुलेसन स्कीम बेनिंग एक्ट १९७८ एवं IPC की धारा सेक्शन 120(B), 406,420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इसके अलावा इस फर्म में पंजाब पुलिस ने पंजाब से २५ करोड़ रु डूबने का दावा किया है एवं असम पुलिस ने भी करोडो की हेरा फेरी की आशंका जताई है। सनद रहे गुजरात पुलिस पहले ही इसके बारे में लोगो को आगाह कर चकी है। E Bema Fraud West Bengal - ई बिमा का डायरेक्टर श्यामल घोष गिरफ्तार। दो अधिकारियो की जनता ने की जमकर पिटाई । Ebema Director Arrested पश्चिम बंगाल मालदा : धोखाधड़ी के आरोप में इंग्लिशबाजार थाना की पुलिस ने एक चिटफंड कंपनी के अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया एवं आक्रोशित ग्राहक व एजेंटों ने इसी कंपनी के अन्य दो चिटफंड अधिकारी की पिटाई कर दी। शुक्रवार सुबह मालदा जिला अदालत के सामने यह घटना हुई। दो वर्ष पहले मालदा शहर के मनोस्कामना इलाके में श्यामल घोष व उसके दो सहयोगी ने इबीमा नाम की एक चिटफंड कंपनी खोली। कम समय में दोगुना राशि लौटाने का वादा कर इस कंपनी के एजेंटों ने ग्राहकों से कई करोड़ रुपये उठाये। इधर, मैच्योरिटी का समय आने पर कंपनी प्रबंधन गायब हो गया। इसके बाद ग्राहकों ने इंग्लिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज की। मालदा शहर के एक गुप्त ठिकाने से गुरुवार को पुलिस ने श्यामल घोष को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को आरोपी को मालदा जिला अदालत में पेश किया गया। इस दौरान ग्राहक व एजेंटों ने विरोध-प्रदर्शन किया। इस समय कंपनी के अन्य दो अधिकारियों ने आरोपियों के साथ मुलाकात करने पहुंचे तो ग्राहकों ने उनपर हमला कर दिया एवं जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद दो चिटफंड के अधिकारी फरार हो गए। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्यामल घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी लोगों के नाम पर अबतक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। जल्दी ही खुल जाएगा MMM india का पॉज सेंट्रल डेस्क। भारत में MMM india के प्रमोटर्स को पूरा भरोसा है कि MMM india का सिस्टम जो फिलहाल पॉज चल रहा है, जल्दी ही चालू हो जाएगा। विगत 13—14 जून को MMM india के रूसी अधिकारियों ने भारत यात्रा की एवं उन्हे उम्मीद है कि वो इस कानूनी लड़ाई को जीत जाएंगे।